व्यायामशाला की पिछले कुछ गत वर्षो की मुख्य गतिविधियां कप्तान चांदरूप वैदिक व्यायामशाला मैं 50 सालो से देश में खेलो के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार, चरित्र निर्माण, स्वस्थ व नशा मुक्त जीवन के लिए निरंतर प्रयास कर रही है l

व्यायामशाला ने देश को 5 अर्जुन पुरस्कार, 1 द्रोणाचार्य पुरस्कार, 1 मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड, 5 ओलम्पिक खिलाड़ी, 15 भारत केसरी पहलवान, 500 अंतरराष्ट्रीय पहलवान व हजारो रोजगार देश के युवाओं को खेलो के माध्यम से वितरण किया है l पिछले कुछ वर्षो में व्यायामशाला द्वारा किए गए मुख्य कार्यो में :-

निरंतर युवा खिलाडिय़ों को मुफ्त कुश्ती प्रशिक्षण, मुफ्त छात्रावास, मुफ्त पानी, बिजली सुविधा, करवा के देश के लिए प्रदान करें l अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के पहलवानो का लगतार निर्माण करना l